Main Slideराष्ट्रीय

भारत के इस शहर में मिलती है आठ हजार रुपए की एक बोरी सीमेंट

 इटानगर। शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा कि महज एक बोरी सीमेंट की कीमत आठ हजार रुपए भी हो सकती है। अगर नहीं सुना है तो अब सुन लीलिए और यह सही है कि भारत में एक जगह ऐसी भी है जहां पर एक बोरी सीमेंट खरीदने के लिए ग्राहक को आठ हजार रुपए की कीमत चुकानी पड़ी है। वो अरूणाचल प्रदेश का बिजॉयनगर कस्बा है, वह भी उपलब्ध रहने पर।

बिजॉयनगर में केवल 1500 लोग रहते हैं, जो चंगलांग जिले के अंतर्गत आता है। इस शहर में कोई उचित सडक़ सम्पर्क मार्ग उपलब्ध नहीं है। लोगों को शहर में पहुंचने के लिए पांच दिनों तक पैदल चलना पड़ता है। हालांकि, यहां एक साप्ताहिक हेलिकॉप्टर सेवा है, लेकिन यह काफी हद तक मौसम की स्थिति के अधीन है।

पीएचई विभाग कस्बे में शौचालय निर्माण करा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार से 10800 रुपये और राज्य सरकार की ओर से 9200 रुपये दिए जा रहे हैं। लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के कनिष्ठ अभियंता जुमली अदो ने कहा, ‘चकमा लोग अपनी पीठ पर सामग्री ढोकर पांच दिन में 156 किलोमीटर का रास्ता तय कर गंतव्य तक पहुंचते हैं।’ अदो ने बताया कि चकमा लोग बिजॉयनगर में सभी सामग्री भारत-चीन-म्यांमार ट्राई-जंक्शन से नामदाफा नेशनल पार्क के रास्ते पहुंचाते हैं और वे 150 किलोग्राम की सीमेंट की बोरी 8000 रुपये में बेचते हैं।

गांव में स्वच्छ भारत के तहत हर घर में शौचालय निर्माण करवाया जा रहा है ताकि गांव खुले में शौच मक्तहो सके लेकिन इसके लिए लोगों को कई गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। इसके बावजूद भी यहां आईएचएचएल परियोजना तेजी से बढ़ रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close