कुशनर का विकिलीक्स संग संपर्क के आरोपों से इंकार
वाशिंगटन, 18 नवंबर (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जारेद कुशनर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रहे कांग्रेस के जांचकर्ताओं से कहा कि उनका राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान विकिलीक्स से कोई संपर्क नहीं था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद कुशनर ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने इस मामले पर एकदम सही जवाब दिए हैं और साथ ही यह बताया कि उन्हें अभियान के दौरान ऐसे किसी भी व्यक्ति के बारे में नहीं पता है, जो विकिलीक्स के साथ संपर्क में था।
वहीं, शुक्रवार रात एक बयान में कुशनर के अटॉर्नी एबे लोवेल ने कहा कि समिति ने ‘अप्रत्याशित व शर्मिदा करने वाले सवाल’ पूछे थे।
उन्होंने कहा, कुशनर से पूछा गया कि क्या उनका विकिलीक्स, रोमानियाई हैकर गुसीफेर और डीसी लीक्स (अमेरिका के प्रसिद्ध हस्तियों के ईमेल लीक करने वाली वेबसाइट) के साथ संपर्क था। इस पर उन्होंने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान उनका इनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। मैंने देखा है कि उनके बयान सही थे और अभी भी हैं। स्वैच्छिक गवाही के छह घंटे में कुशनर ने उन सभी सवालों के जवाब दिए और यह दिखाया कि चुनाव अभियान और रूस के बीच किसी तरह की मिलीभगत नहीं थी।