खेल

जेके टायर रेसिंग : आनंदिथ लगातार दूसरे यूरो जेके 17 खिताब के करीब

ग्रेटर नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन आनंदिथ रेड्डी ने 20वीं जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन शनिवार को अपनी दोनों रेस जीतते हुए लगातार दूसरे यूरो जेके 17 खिताब की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है। एलजीबी फार्मूला 4 चैम्पियनशिप हालांकि रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है क्योंकि ओवरनाइट लीडर एवालांच रेसिंग टीम के चित्तेश मंडोडी (62 अंक) शनिवार को सिर्फ एक पोडियम हासिल कर सके। संदीप कुमार (डार्क डॉन रेसिंग) ने पहली रेस जीती और दूसरी में दूसरा स्थान हासिस किया। उनके खाते में 60 अंक हो गए हैं। वह लीडर से 13 अंक पीछे रह गए हैं।

एशियन रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की बात की जाए तो भारत के साई राहिल पिल्लारिशेट्टी (हैदराबाद) और इजरायल वी. तथा लाल नुनसांगा (आइजल)ने घरेलू माहौल का पूरा फायदा उठाते हुए तीन पोडियम पोजीशन हासिल किए। इस साल जेके चैम्पियनशिप के साथ एशियन रोड रेसिंग चैम्पियनशिप का भी आयोजन हो रहा है।

शुरुआती राउंड्स में अपराजित रहे चेन्नई के जोसेफ मैथ्यू को सुजुकी जिक्सर कप में एक बार फिर हार मिली है। उन्होंने हालांकि इतने अंक हासिल कर लिए हैं कि उनका दूसरे स्थान पर आना तय माना जा रहा है और इससे उन्हें निराशा नहीं होगी।

जेके सुपर बाइक 1000सीसी कैटेगरी में सिमरनजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और आसानी से आठ लैप की रेस जीत ली। सिमरनजीत ने 16.10.408 मिनट का समय लिया और पांचवें लैप में फास्टेस्ट लैप (2.00.289 मिनट) का समय निकाला। इस वर्ग में दिलीप लालवानी और दीपक रवि कुमार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

जेके सुपर बाइक 600सीसी कैटेगरी में गुरविंदर सिंह को विजय सिंह और आनंद नागराजन से चुनौती मिली लेकिन वह 10.29.772 मिनट समय के साथ रेस जीतने में सफल रहे।

हैदराबाद के आनंदिथ ने यूरो जेके17 कटेगरी में दोनो रेस चार सेकेंड के अंतर से जीते। उन्होंने रेस-2 में 148 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार स्पीड दर्ज की। पहली रेस में वह उम्दा दिखे लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वह चार लैप के बाद संघर्ष कर रहे थे। रविवार को रिवर्स ग्रिड पर अच्छी खासी चुनौती देखने को मिलेगी।

आनंदिथ ने कहा, शुरुआत में मैं सावधान था। विष्णु और नयन मेरे पीछे थे। मैं काफी अच्छा कर रहा था लेकिन चौथे लैप के बाद मेरी कार में कुछ दिक्कत आई।

विष्णु और नयन ने स्वीकार किया कि आनंदिथ को पकड़ना सम्भव नहीं था। नयन ने कहा, आनंदिथ ने कहा कि वह शानदार फार्म मे हैं लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। हम कल चुनौती देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close