मुम्बई सिटी एफसी ने इनफिनिक्स मोबाइल से किया करार
मुम्बई, 18 नवंबर (आईएएनएस)| प्रशंसकों के लिए रोमांचक क्षणों का वादा करते हुए ट्रांसिजन होल्डिंग्स के प्रीमियर स्मार्टफोन ब्रांड-इनफिनिक्स मोबाइल ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने वाली फ्रेंचाइजी मुम्बई सिटी एफसी के साथ करार किया है। सीजन-4 के लिए क्लब के प्रमुख प्रायोजकों में से एक इनफिनिटी स्मार्टफोन का लोगो फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के मालिकाना हक वाले क्लब की जर्सी के पिछले हिस्से में लगा हुए दिखेगा।
मुम्बई सिटी एफसी और इनफिनिटी स्मार्टफोन के बीच यह करार कम्पनी द्वारा अपने पावरफुल फ्लैगशिप डुअल कैमरा स्मार्टफोन-द जीरो5 का लांच के बाद हुआ है।
मुम्बई सिटी एफसी को आईएसएल-4 में अपना पहला मैच 19 नवम्बर को बेंगलुरू एफसी के साथ खेलना है। बेंगलुरू टीम पहली बार आईएसएल में खेल रही है जबकि मुम्बई सिटी एफसी चार सीजन से इस लीग का हिस्सा है और लगातार चार बार सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।
रणबीर ने इस करार को लेकर खुशी जताते हुए कहा, हम आगे की सोच रखने वाली एक कम्पनी के साथ करार करके खुश है। मुम्बई सिटी को विश्वास है कि उसके साथ जुड़कर इनफिनिक्स मोबाइल्स की देश में मांग बढ़ेगी। भारत में फुटबाल तेजी से बढ़ रहा है और हम मुम्बई सिटी एफसी परिवार में इनफिनिक्स का स्वागत करते हैं।
इनफिनिक्स मोबाइल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थागाट जेना भी इस करार को लेकर उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा, मुम्बई सिटी एक रोमांचक टीम है। यह टीम और इसके मालिक अच्छे प्रदर्शन पर यकीन करते हैं और इनफिनिक्स इस क्लब और अपने विचारधारा में काफी समानता देखता है। हम इस करार के माध्यम से मुम्बई के प्रशंसकों के बीच अपनी पैठ बनाने के साथ-साथ उन्हें रोमांचित करने की उम्मीद करते हैं।