मेघालय के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान मिलेगा
शिलांग, 18 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस के नेतृत्व वाली मेघालय संयुक्त गठबंधन (एमयूए) सरकार ने 23,000 पेंशनधारियों के अलावा स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों सहित 11 लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने पांचवीं वेतन आयोग की सिफारिशों पर मंत्रिमंडल की चर्चा के बाद शुक्रवार देर रात इसमें संशोधन किया।
सबसे निचले स्तर के कर्मचारी को 17,400 रुपये प्रति महीने का वेतन मिलेगा और सर्वाधिक रैंक वाले अधिकारी को 83,900 रुपये प्रति महीने का वेतन मिलेगा। इससे 2017-2018 में ही राज्य सरकार पर 929 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
संगमा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को दिसंबर से संशोधित वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, यह संशोधन एक जनवरी 2017 से प्रभावी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, सबसे निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए बुनियादी वेतन 6,5000 रुपये प्रति महीना रहा, जो अब बढ़कर 17,400 रुपये प्रति महीना हो गया है और सर्वाधिक उच्च वाले कर्मचारी का पुराना वेतन 31,300 रुपये प्रति महीना है, जो अब बढ़कर 83,900 रुपये प्रति महीना हो गया है।
मेघालय के चौथे वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद आखिरी वेतन संशोधन एक जनवरी, 2007 को प्रभावी हुआ था।