Main Slideमनोरंजन

‘पद्मावती’ की प्राइवेट स्क्रीनिंग से सेंसर बोर्ड खफा, रिलीज पर लटकी तलवार

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट के नजदीक आने के साथ ही इस पर छिड़ा विवाद चरम पर पहुंचता दिख रहा है। कहीं सिनेमाघर जलाने तो कहीं जान से मारने और हिंसा फैलाने की धमकियों का शोर गूंज रहा है।

यूपी में होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि इस राज्‍य में भी फिल्म रिलीज होने से अशांति फैल सकती है। इस बीच मेरठ में एक राजपूत नेता ने फरमान जारी कर ऐलान किया है कि जो भंसाली का सिर काट कर लाएगा उसे पांच करोड़ का इनाम मिलेगा।

1 दिसंबर को फिल्म की रिलीज को लेकर पसोपेश इसलिए भी है क्‍योंकि सेंसर बोर्ड ने अब तक फिल्म का रिव्यू नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने पद्मावती के सर्टिफिकेशन के आवेदन को अधूरा बताकर लौटाया गया है। माना जा रहा है कि बोर्ड ने फिल्म के सर्टिफिकेशन का फैसला 68 दिन तक टाला है।

यह भी पढ़ें : इस मॉडल ने शादी के 12 साल बाद पति पर लगाया धर्मांतरण का आरोप, केस दर्ज

यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: वायरल वीडियो में अजान के बीच भागती लड़की ले रही मोदी का नाम

सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड फिल्म के निर्माताओं से बेहद नाराज है। इसकी वज बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेशन मिलने से पहले प्राइवेट स्क्रीनिंग्स में फिल्म को दिखाया जाना है, जबकि ऐसा नहीं होहना चाहिए। सेंसर चीफ प्रसून जोशी भी नाराज हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि फिल्म के 3 डी वर्जन भी अधूरा पड़ा है।

उधर, पद्मावती पर जारी बवाल पर दीपिका पादुकोण दुखी है। हालांकि उनका कहना है किजिस तरह की हरकतें हो रही हैं, उसे देखकर भी हंसी आती है। विवाद ने चाहे अब तक जितना तूल पकड़ा हो लेकिन अभी तक पद्मावती की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जाहिर है कि ऐसे में फि‍ल्‍म अगर रिलीज होती है तो उसे भरपूर विवादों का फायदा जरूर मिलेगा।

‘पद्मावती’ का किरदार निभाना सम्मान की बात : दीपिका पादुकोण

मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से फिल्म ‘पद्मावती’ से जुड़े विवादों से घिरी हैं। फिल्म में रानी ‘पद्मावती’ का किरदार निभा रहीं दीपिका लोगों के निशाने पर हैं। दीपिका ने इन तमाम आलोचनाओं के बीच फिल्म और इसमें अपने किरदार को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है।

इस पूरे विवाद पर दीपिका का कहना है, “इस फिल्म का नाम पद्मावती है, लेकिन मेरा पूरा जोर इस महिला के साहस की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करना है। हमारे पास अतीत में ‘मदर इंडिया’ थी जिसमें नरगिस जी और सुनील दत्त थे।

‘रजिया सुल्तान’ में हेमा जी और धर्मेंद्र थे। मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे एक नायिका की भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसकी कुछ लोग आराधना करते हैं, भक्ति करते हैं और कुछ पूजा भी करते हैं। ऐसी महिला का किरदार निभाना अपने आप में एक सम्मान की बात है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close