सीरिया में रासायनिक हथियारों की जांच रोकने रूस का वीटो
संयुक्त राष्ट्र, 18 नवंबर (आईएएनएस)| रूस ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की जांच को फिर शुरू करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को रोकने के लिए 24 घंटे में दूसरी बार वीटो का इस्तेमाल किया है। मीडिया रपटों में शनिवार को कहा गया कि रूस ने पिछले एक महीने में रासायनिक हथियारों की जांच की मियाद बढ़ाने का कदम रोकने के लिए शुक्रवार रात तीसरी बार वीटो का इस्तेमाल किया है।
30 दिनों की मियाद बढ़ाने संबंधित जापान के प्रस्ताव को रूस द्वारा वीटो करने के बाद अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि रूस को हमारा समय बर्बाद करने के लिए यह सही मौका मिला।
स्वीडन के राजदूत ओलोफ स्कूग ने इस मुद्दे पर तत्काल अतिरिक्त निजी विचार-परामर्श करने का आह्वान किया है।
सुरक्षा परिषद में शुक्रवार रात वे विचार-विमर्श चल रहे थे, लेकिन इस पर किसी तरह के मतदान की संभावना नहीं है।
रूस ने बोलीविया के साथ मिलकर वीटो का इस्तेमाल किया है, जबकि इस मामले से दूर रहने वाला चीन एकमात्र देश रहा।