अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान-इराक सीमा पर 4.4 तीव्रता का भूकंप
तेहरान, 18 नवंबर (आईएएनएस)| ईरानी सीमा के पास करमनशाह प्रांत में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इस क्षेत्र में पिछले सप्ताह आए शक्तिशाली भूकंप में 400 से अधिक लोग मारे गए थे। तेहरान विश्वविद्यालय के भू-भौतिकी संस्थान के भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि घस्र शिरिन शहर के निकट सुबह 7.42 बजे आया भूकंप 10 किलोमीटर नीचे स्थित था।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि यह भूकंप 7.3 तीव्रता वाले भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए दो इलाके, सारपुल जहॉब से 22 किमी और एजगेलेह से 40 किमी दूर आया। 7.3 तीव्रता वाले भूकंप में 430 लोग मारे गए थे और 10,000 अन्य घायल हो गए थे।
इस क्षेत्र में हजारों पीड़ितों की सहायता के लिए राहत कार्य अभी भी चल रहा है।