गुजरात चुनाव: वायरल वीडियो में अजान के बीच भागती लड़की ले रही मोदी का नाम
अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूचियां जारी होते ही सोशल मीडिया पर प्रचार और दुष्प्रचार का गरमागरम दौर शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अगले महीने होने वाले चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी उनके ही एक पुराने सहयोगी ने जारी कर दी। एक दिन बाद पटेल की दूसरी सीडी भी रिलीज हो गई है।
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक युवा लड़की सड़क पर डर-डर कर चल रही है,जबकि बैकग्राउंड में अजान जैसी कोई आवाज गूंज रही है। इस वीडियो की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली।
ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क में मानव अधिकारों के वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग और गुजरात पुलिस को पत्र लिखकर इस वीडियो क्लिप का प्रसार रोकने को कहा है। परमार का कहना है कि इस क्लिप का इस्तेमाल राज्य में वोटों के धुव्रीकरण और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया जा सकता है।
इसके बाद लड़की की मां कैमरे की ओर मुखातिब होते हुए कहती है, ”एक मिनट, आप लोग गुजरात में ऐसा होता देखकर हैरान क्यों हो?” इसके बाद लड़की का पिता कहता है, ”22 साल पहले, ऐसा हुआ करता था। और ऐसा फिर हो सकता है अगर वो लोग आए तो।” फिर लड़की बोलती है, ”परेशान मत हो। कोई नहीं आएगा क्योंकि यहां मोदी है।” वीडियो क्लिप का अंत भगवा रंग में, गुजराती में लिखी एक पंक्ति से होता है, जिसका मतलब है, ”अपना वोट, अपनी सुरक्षा”।
वकील परमार का कहना है, ”यह साफ है कि वीडियो का मकसद बहुसंख्यकों में मुस्लिमों के प्रति डर फैलाना है। यह वोटों के ध्रुवीकरण के लिए किया गया है, जो एक अपराध है। पोस्ट से और ई-मेल से चुनाव आयोग और क्राइम ब्रांच को शिकायत भेजी गई है।” गुजरात कांग्रेस आईटी सेल ने इस वीडियो क्लिप के पीछे भाजपा के होने का इशारा किया, जबकि भाजपा ने इससे साफ इनकार किया है।