अन्तर्राष्ट्रीय

‘2 महीने में पलायन कर रहे 100 से ज्यादा रोहिंग्या की मौत’

संयुक्त राष्ट्र, 18 नवंबर (आईएएनएस)| म्यांमार से बांग्लादेश पलायन कर रहे 100 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों की जहाज या नाव के डूब जाने से मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनसीएचआर) को करीब 30 कामचलाऊ नावों की रिपोर्ट मिली है जिनमें बैठकर म्यांमार से 1,000 से ज्यादा रोहिंग्या बांग्लादेश पहुंचे।

प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश पहुंचने के लिए नाफ नदी को पार कराने के एवज में भुगतान के लिए पैसे नहीं होने के कारण शरणार्थियों को जो सामान मिल रहा है, वे उसी से नाव बना रहे हैं।

दुजारिक के मुताबिक, हाल ही में बांग्लादेश पहुंचे शरणार्थियों ने यूएनसीएचआर को बताया कि वे एक महीने से ज्यादा समय से म्यांमार के तट पर निराशाजनक स्थितियों में प्रतीक्षा कर रहे थे।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने बताया कि 25 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से अब तक करीब 6,20,000 रोहिंग्या म्यांमार से बांग्लादेश पलायन कर चुके हैं।

दुजारिक ने कहा, शरणार्थी अस्थायी बस्तियों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा और सुविधाओं के बिना ही रह रहे हैं।

दुजारिक ने उल्लेख किया कि रोहिंग्या शरणार्थी संकट प्रतिक्रिया योजना को अब तक 14 करोड़ डॉलर मिले हैं, जो वास्तविक जरूरत का महज एक-तिहाई है।

उन्होंने दाताओं से ज्यादा से ज्यादा धन इस कोष में देने का आग्रह किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close