जलवायु परिवर्तन से निपटने समग्र परिवहन विकल्प की जरूरत : एनी बर्नर
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| दुनिया को जलवायु परिवर्तन से प्रभावी तौर पर मुकाबले के लिए परिवहन साधनों के एक समग्र विकल्प की जरूरत है, जो कि इंटरकनेक्टेड, इंटरऑपरेबल व इंटरमॉडल हो, चाहे हम जैव ईंधन और शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों की व्यवस्था को लागू करें।
फिनलैंड की परिवहन व संचार मंत्री एनी बर्नर ने आईएएनएस से एक साक्षात्कार में कहा, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए हमें अंतत: वैकल्पिक परिवहन साधन की जरूरत है। हां, आप इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज एक समग्र परिवहन प्रणाली को हासिल करना है, जो इंटरकनेक्टेड, इंटरऑपरेबल व इंटरमॉडल हो।
उन्होंने कहा कि परिवहन प्रणाली वास्तव में ऊर्जा बचत करने वाली हो, इसे वाहन मालिक पर निर्भर प्रणाली बनाने के बजाय एक सेवा बनाने की जरूरत है।
बर्नर ने कहा कि इस तरह की एक प्रणाली सिर्फ राष्ट्रों के बीच सहयोग के जरिए संभव बनाई जा सकती है और जिस पर वह अपनी यात्रा के दौरान चर्चा करेंगी। इन क्षेत्रों में भारत व फिनलैंड साथ काम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी देशों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है, जिससे कि एक व्यापक परिवहन समाधान एक सेवा के तौर पर बनाया जा सके, जो लोगों को उपलब्ध हो। इसे लोग न सिर्फ विभिन्न तरीकों से लागत के आधार पर चुन सकेंगे, बल्कि यह एक ऐसा परिवहन का समाधान देगा, जो बहुत कम प्रदूषण पैदा करेगा।
बर्नर ने जोर देते हुए कहा, इस बीच में हम बहुत सारा हल नवीकरणीय ईंधनों व इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जाकर पा सकते हैं। हम इंटरकनेक्टेड व स्वचालित कार को आजमा सकते हैं। लेकिन अंतत: हमें एक परिवहन प्रणाली की जरूरत होगी, जो कि पूरी तरह से परिवहन के साधनों की जरूरत को पूरा करे।
बर्नर भारत की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह वर्ल्ड रोड मीट ऑफ द इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) दिल्ली व बेंगलुरू टेक्नोलॉजी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।