छग : नक्सलियों ने पत्रकारों व वन मंत्री को दी धमकी
रायपुर/बीजापुर, 17 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। जिले के आवापल्ली क्षेत्र के उसूर तहसील के सामने पुलिस ने नक्सली बैनर-पोस्टर बरामद किए हैं, जिसमें मुठभेड़ की कवरेज करने वाले पत्रकारों और वन मंत्री महेश गागड़ा को जान से मारने की धमकी दी गई है।
बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि ये बैनर-पोस्टर माओवादियों के दक्षिण बस्तर सचिव हिडमा ने जारी करवाए हैं। इसमें कहा गया है कि मुठभेड़ की गलत रिपोर्टिग करने पर जिस तरह पत्रकार साईं रेड्डी को तड़पा-तड़पा कर मारा गया, उसी तरह दूसरे पत्रकारों को भी मारा जाएगा। इन पोस्टरों में उसूर के तहसीलदार और पटवारी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
मामले की छानबीन कर रहे किशोर तिवारी ने कहा, घटना 13 नवंबर की है। हमने तहसील कार्यालय के सामने से कुछ नक्सली पर्चे जब्त किए हैं, जिसमें पत्रकारों और वन मंत्री को धमकी दी गई है। हम जांच कर रहे हैं कि ये पर्चे नक्सलियों के हैं या किसी शरारती तत्व की करतूत।
उसूर के तहसीलदार रामसिंह सोरी ने कहा, हां, पर्चे में मेरे ही नाम का जिक्र किया गया है। मैंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। इसमें आगे भी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर तस्वीर साफ नहीं है।