राष्ट्रीय

सैटो के आधुनिक शौचालय दिसम्बर से महाराष्ट्र, राजस्थान में उपलब्ध होंगे

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| आधुनिक शौचालय समाधान बनाने वाले प्रमुख कंपनी सैटो ने कहा है कि उसका यह उत्पाद इस महीने के अंत में राजस्थान एवं महाराष्ट्र में उपलब्ध होगा। वर्तमान में सैटो के शौचालय उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में उपलब्ध हैं।

विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर) की तैयारियों के सिलसिले में सैटो के ग्लोबल मार्केटिंग प्रमुख विशाल अनेजा ने कहा, 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत के साथ ही भारत में एक क्रांतिकारी मिशन शुरू हुआ है। विश्व के किसी भी अन्य देश ने स्वच्छता एवं शौचालयों की इस पैमाने पर जरूरत के लिए ऐसा निर्णायक कदम नहीं उठाया है। हमारा मानना है कि हमारी आधुनिक प्रणाली खुले में शौच की प्रथा से भारत की लड़ाई का एक अहम हिस्सा बनेगी।

सैटो ने अपनी तरह के प्रथम आधुनिक शौचालय एवं स्वच्छता समाधान पेश किए हैं। इन्हें खास तौर पर ग्रामीण एवं शहरी सीमा से बाहर के क्षेत्रों के लिए बनाया गया है, जहां सुरक्षित स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता मुश्किल होती है।

अभी उपलब्ध शौचालयों और स्वच्छता समाधान में खुद से बंद होने वाले ट्रैप डोर हैं, जो शौच के बाद खुद-ब-खुद खुले-पिट वाले शौचालयों को पूरी तरह सील कर देते हैं। इस तरह यहां से बदबू कम निकलती है और बिमारियों वाले कीटाणूओं को रोकने में मदद मिलती है, जिससे यह शौचालय सुरक्षित और इस्तेमाल में अधिक सुविधाजनक बनते हैं।

सैटो का विश्वास है कि आधुनिक प्रणालियां 2019 तक भारत को खुले में शौच मुक्त बनाने के लक्ष्य में प्रमुख भूमिका निभाएगी। सैटो के आधुनिक शौचालय समाधान कुछ इस तरह तैयार किये गये हैं कि इनसे प्रति फ्लश लगभग 80 फीसदी पानी की बचत होगी।

इसी के साथ, सैटो के वी-ट्रैप सिस्टम्स, ट्विन-पिट पोर फ्लस शौचालयों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपयुक्त शौचालय बनाते हैं। इनकी स्थापना करना आसान है, इनके निर्माण में एक दिन कम समय लगता है और खर्च में भी कमी आती है। यह शौचालय कभी जाम नहीं होते।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close