अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान : भूकंप से 5 अरब यूरो से अधिक का नुकसान
तेहरान, 17 नवंबर (आईएएनएस)| पिछले सप्ताह उत्तर पश्चिमी और पूर्वी ईरान में आए 7.3 तीव्रता वाले घातक भूकंप के कारण पांच अरब यूरो से अधिक का नुकसान हुआ है। ईरानी प्रशासन के अनुसार, करमनशाह प्रांत में सर्वाधिक लोग मारे गए।
इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेन्टिलोनी ने कहा कि इटली की सरकार रविवार को आए भूकंप के पीड़ितों की सहायता करने के लिए तैयार है।
ईरान और इराक की सीमा पर आए भूकंप में 500 लोग मारे गए और करीब 10,000 घायल हुए। भूकंप के कारण हजारों लोग बेघर भी हो गए ।