अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने नागरिकों के बीच यूरोप यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया

वाशिंगटन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका ने यूरोप भर में आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे को लेकर अपने नागरिकों को इस क्षेत्र की यात्रा के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्रांस, ब्रिटेन और स्वीडन सहित कई यूरोपीय देशों की घटनाओं की रपटों का हवाला देते हुए विदेश विभाग ने गुरुवार को कहा कि वह संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर चिंतित है।

विभाग ने एक बयान में कहा कि इन घटनाओं से पता चलता है कि इस्लामिक स्टेट, अलकायदा और उनके सहयोगी अभी भी यूरोप में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में सक्षम हैं।

बयान के अनुसार, आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

जनवरी 2018 के अंत तक यह यात्रा अलर्ट खत्म होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close