खेल

पेन मौजूदा समय में आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर : होंस

सिडनी, 17 नवंबर (आईएएनएस)| एशेज सीरीज में चुने गए विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन का क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने बचाव किया है और उन्हें मौजूदा समय में देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया है। चयन समिति ने सभी को हैरान करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की टीम में विकेटकीपर के रूप में पेन को चुना है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए गए साक्षात्कार में होंस ने कहा, निश्चित तौर पर यह मुश्किल था। विकेटकीपिंग के स्थान के लिए काफी लंबी माथापच्ची की गई और फिर हमने पेन को चुना। यह सभी को पता है कि पेन मौजूदा समय में देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और वह हमारी टी-20 टीम का नियमित हिस्सा भी हैं साथ ही अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है।

उन्होंने कहा, इसके बाद जाहिर तौर पर आप सिक्के के दूसरे पहलू को देखते हैं। हमारे समाने दूसरे विकेटकीपरों के भी प्रदर्शन थे। हम उनका भी सम्मान करते हैं क्योंकि कुछ अच्छे युवा विकेटकीपर हैं और भविष्य को लेकर हमारी उन पर नजरें हैं।

टिम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेला था। उनके नाम अभी तक चार टेस्ट मैच दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 35.87 की औसत से 287 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close