राष्ट्रीय

ग्वालियर में गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने पर हिंदू महासभा को नोटिस

ग्वालियर, 17 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यालय में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित कर स्थल को मंदिर घोषित किए जाने पर प्रशासन अब हरकत में आया है। प्रशासन ने महासभा के नेता जयवीर भारद्वाज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को भारद्वाज को नोटिस जारी कर कहा कि पुलिस के जरिए पता चला है कि दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा भवन के निचले तल पर एक कमरे में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की गई है। उस स्थल को गोडसे का मंदिर घोषित किया गया है। यह मंदिर निर्माण पूरी तरह अवैध है, क्योंकि इसके लिए किसी से अनुमति नहीं ली गई है।

भारद्वाज को भेजे गए नोटिस में कहा गया, बिना अनुमति के मंदिर का निर्माण मध्य प्रदेश सार्वजनिक स्थल (धार्मिक भवन एवं गतिविधियों का विनियमन) अधिनियम 2001 के तहत अवैध है।

नोटिस में भारद्वाज से पांच दिन में जवाब देने को कहा गया है। ऐसा न होने पर यह माना जाएगा कि उन पर जो आरोप है, वह उन्हें स्वीकार हैं।

गौरतलब है कि 15 नवंबर को हिंदू महासभा के दौलतगंज स्थित कार्यालय में पूरे विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ गोडसे की प्रतिमा स्थापित की गई थी। भारद्वाज ने महासभा के कार्यालय को गोडसे मंदिर घोषित करते हुए नियमित पूजा और हर मंगलवार को आरती करने का ऐलान किया था।

गोडसे की प्रतिमा स्थापित किए जाने के मामले ने राज्य में राजनीतिक रंग ले लिया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राजधानी भोपाल से लेकर ग्वालियर तक इसका विरोध किया। कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किया। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को भारद्वाज को नोटिस जारी किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close