अन्तर्राष्ट्रीय
लेबनान के प्रधानमंत्री पेरिस में मैक्रों से मिलेंगे
पेरिस, 17 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस सप्ताहांत लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी से मिलेंगे। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन युवेस ली ड्रायन ने कहा कि लेबनान के प्रधानमंत्री का पेरिस में एक दोस्त की तरह स्वागत किया जाएगा।
इससे कुछ घंटे पहले हरीरी ने रियाद से कहा कि उन्होंने पेरिस आने का मैक्रों के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
हरीरी ने रियाद में बीते 11 दिन गुजारे। उन्होंने चार नवंबर को अपनी जान को खतरा बताते हुए पद से इस्तीफे का ऐलान किया था।
उन्होंने यह भी कहा था कि वह सुरक्षा के मद्देनजर रियाद में रहेंगे।
एलिस पैलेस से जारी बयान के मुताबिक, मैक्रों शनिवार को हरीरी का स्वागत करेंगे।