खेल

जेके टायर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के साथ एशिया कप ऑफ रोड रेसिंग का आयोजन

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 20वें संस्करण के ग्रैंड फिनाले का आयोजन इस सप्ताहांत हाई प्रोफाइल एफआईएम एशिया कप ऑफ रोड रेसिंग (एसीआरआर) के साथ होगा। जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, फिलिपींस, नेपाल, ताइवान और भारत के टॉप बाइकर्स एसीसीआर के तीसरे राउंड में हिस्सा लेंगे। इसके आयाजोन 18-19 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर होगा।

इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व साई राहिल पिल्लारीसेट्टी औ्र इजरायल वी. करेंगे। इजरायल और राहिल थाईलैंड और ताइवान में आयोजित शुरुआती दो राउंड के बाद तालिका में चौथे स्थान पर हैं।

इन दोनों भारतीय चालकों ने 28 और 23 अंक जुटाए हैं लेकिन ये फिलिपींस के लीडर्स से पांच तथा थाईलैंड के लीडर्स से 25 अंक पीछे हैं। तालिका में ऊपर जाने के लिए भारतीय चालकों को घरेलू हालात का फायदा उठाना होगा।

जेके मोटरस्पोटर्स के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, हमें एआरआरसी के तीसरे राउंड की मेजबानी करते हुए हर्ष हो रहा है। यह एफआईएम कैलेंडर का एक अहम इवेंट है और इससे जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के फिनाले का मान बढ़ेगा।

शर्मा ने कहा, इस सप्ताहांत यहां सुपर बाइक कटेगरी की भी कुछ रेस होगी, जो स्पीड जंकीज और बाइक-लवर्स के लिए काफी रोमांचक होगा।

एशिया कप एक शानादर प्लेटफार्म है और इसने अपने मकसद से खुद को जोड़े हुए इस साल महाद्वीप के कई युवा चालकों को दुनिया के सामने पेश किया है।

इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली मोटरबाइक्स स्पांसरिंग मैनुफेक्चर्स द्वारा प्रदान की जाती हैं। हर टीम दो चालक ट्रैक पर उतारती है और एक जीत के बदले एक टीम को एक अंक मिलता है। इसी तरह दूसरे स्थान के लिए दो अंक मिलते हैं।

सबसे कम अंक हासिल करने वाली टीम को सीजन के अंत में विजेता घोषित किया जाता है।

जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप फिनाले में यूरो जेके 17, एलजीबी एफ-1 और सुजुकी जिक्सर कप के लिए मुकाबले होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close