राष्ट्रीय

बिहार : संदिग्ध परिस्थिति में 3 की मौत

हाजीपुर (बिहार), 16 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार में वैशाली जिले में बराटी सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दो दिनों के अंदर तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ग्राम पंचायत की मुखिया सहित ग्रामीणों का दावा है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है, जबकि पुलिस इससे इंकार करते हुए कह रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पिछले दो दिनों के अंदर बसौली गांव में देवेंद्र पासवान (45), लालबाबू पासवान (46) और अरूण पटेल (50) की मौत हो गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार की रात लालबाबू पासवान, अरुण पटेल और देवेंद्र पासवान ने गांव में ही शराब पी थी। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की मौत बुधवार को दिन में हुई जबकि अन्य दो लोगों की मौत रात में हुई।

चकुंदा ग्राम पंचायत की मुखिया अर्चना देवी सहित अन्य लोगों का दावा है कि जहरीली शराब पीने के कारण तीनों की मौत हुई है। इधर, मौत के ग्रामीणों का आक्र ोश भड़क गया है। ग्रामीण शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं।

इधर, वैशाली जिला के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से जहरीली शराब पीने से मौत की खबर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराब पर पूर्ण प्रतिबंघ लगा दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close