खेल

पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर हुई उनकी बायोपिक की घोषणा

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)| पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर गुरुवार को उनकी बायोपिक की घोषणा की गई। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, एबुनदांतिया एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस बायोपिक का निर्माण करेगा।

इस फिल्म का निर्माण हिंदी और तेलुगू भाषा में होगा और इस बायोपिक में गोपीचंद के बैडमिंटन कोर्ट और इसके बाहर के जीवन की कहानी को दर्शाया जाएगा।

साल 1973 में आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपीचंद को बचपन में क्रिकेट खेलना बहुत पंसद था। हालांकि, वह एक बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में उबरे।

गोपीचंद 2001 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतकर भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार हो गए।

साल 2003 में बैडमिंटन से संन्यास लेने के बाद गोपीचंद ने हैदराबाद में प्रतिष्ठित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का निर्माण किया, जिसने भारत को सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे बेहतरीन खिलाड़ी दिए।

गोपीचंद ने एक बयान में कहा, हमारे देश में बैडमिंटन वर्तमान में सही पथ पर है और इस खेल के विकास को देखने से बात मेरे लिए और क्या हो सकती है। एक फिल्म के जरिए अपनी कहानी साझा करने में मुझे गर्व होगा। हम अधिक से अधिक लोगों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। मैं इस फिल्म के निर्माण की बात से काफी उत्साहित हूं।

इस फिल्म की पटकथा तैयार की जा रही है और अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close