मैकों ने लेबनान के प्रधानमंत्री हरीरी को फ्रांस आने का निमंत्रण दिया
पेरिस, 16 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल हरीरी व उनके परिवार को फ्रांस आने का निमंत्रण दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आमंत्रण के कारण के बारे में विस्तार से बताए बिना फ्रांस के राष्ट्रपति के सरकारी आवास ईलेसी से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान व लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल हरीरी से बातचीत के बाद, राष्ट्रपति ने साद अल हरीरी व उनके परिवार को फ्रांस आने का न्यौता दिया।
सरकार के प्रवक्ता किस्टोफी कास्टनर ने कहा , मैक्रों ने बुधवार से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि लेबनान के प्रधानमंत्री अपने इस्तीफे की पुष्टि स्वेच्छा से लेबनान में कर सकते हैं, यह उनकी अपनी पसंद है
हरीरी ने 4 नवंबर को टेलीविजन के माध्यम से प्रसारित अपने एक भाषण में यह घोषणा की थी कि वह अपना पद छोड़ देंगे।
उन्होंने ईरान पर सऊदी अरब का बड़ा शत्रु होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईरान आतंकवादी गुट हिजबुल्लाह के जरिए लेबनान के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया।