खेल
स्पेनिश फुटबाल लीग ने अपनाई वीएआर तकनीक
मेड्रिड, 16 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश लीग सेंटान्डेर में दो साल के अंतराल में वीडियो असिस्टेड रेफरींग (वीएआर) का इस्तेमाल करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेनिश फुटबाल संघ में रेफरियों की तकनीकी समिति के अध्यक्ष सांचेज अर्मीनियो ने कहा कि लीग के 2019-20 सीजन में वीएआर प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा।
वीएआर का इस्तेमाल जर्मन लीग, इटली सेरी-ए लीग और पुर्तगाल जैसी यूरोपीय प्रतियोगिताओं में होता है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग में सिस्टम गोल लाइन तकनीक का इस्तेमाल होता है। स्पेन की अन्य बड़ी लीगों में इस तकनीक का इस्तेमाल होना चाहिए।
इस प्रणाली के पूर्ण रूप से होने वाले इस्तेमाल से पहले इसे किंग्स कप नॉकआउट दौर आदि प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल किया जाएगा। आगामी सीजन के कुछ लीग मैचों में इसे परखा जाएगा।