अन्तर्राष्ट्रीय

इस देश में 13 साल की उम्र में सेक्स को जायज करने की तैयारी

 

पैरिस। सेक्स करने की आयु को लेकर फ्रांस में विवाद चरम पर पहुंच गया है। दरअसल फ्रांस सरकार ने पहली बार इस मामले में अपना मुंह खोला है और कहा है कि वह पहली बार सहमति से संबंध बनाने की उम्र निर्धारित करने पर विचार कर रहा है। खबरों के मुताबिक 13 साल की उम्र को सेक्स के लिए अनुमति देने के लिए पर्याप्त मानी जाये।

इस पूरे मामले फ्रांस की जस्टिस मिनिस्टर निकोल के बयान को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की है। बता दें कि मिनिस्टर ने बयान दिया है कि यौन सहमति के लिए कानूनी तौर पर 13 साल की न्यूनतम आयु विचार करने योग्य है। हालांकि उनके बयान सामने आने के बाद नारीवादियों के आलावा कुछ संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन पूरे फ्र ांस में किया जा रहा है।
कुछ हफ्ते पहले फ्रांस की अदालतों ने 11 वर्षीय लड़कियों के साथ सेक्स करने के बाद पुरुषों पर रेप का केस चलाने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि इसे जबरन साबित नहीं किया जा सका। इसी के तहत फ्रांस की सरकार एक विधेयक पर काम कर रही और उसे लाने की पूरी तैयारी कर रही है।

इस विधेयक में साफ कहा गया है कि एक निश्चित उम्र से कम के ब’चे के साथ सेक्स स्वत: जबरन समझा जाएगा। दूसरी ओर इस विधेयक के खिलाफ कुछ लोगों का कहना है सहमति से संबंध की आयु 15 साल हो तो बेहतर है। बता दें कि फ्रांस में पहले ही 15 साल से कम उम्र के साथ यौन संबंध बनाना पहले से ही अवैध माना गया है। ऐसे में सरकार के इस कदम को लेकर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विदेशों में भी महिलाओं के प्रति यौन ङ्क्षहसा का मामला चरम पर देखा जा सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close