राजस्थान : 40 फुट गहरे बोरेवेल में गिरे मासूम की मौत
जयपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)| राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक पांच साल के बच्चे की 40 फुट गहरे बोरेवेल में गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को 15 घंटे तक बचाव अभियान चलाया गया। इसके बाद बोरेवल से निकाले गए बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना मलारना डूंगर गांव की है। मंगलवार शाम पांच बजे मृतक मासूम अमान इलाके के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, गलती से वह खुले बोरेवेल में गिर गया।
मलारना पुलिस थाने के प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने आईएएनएस को बताया, हमें जैसे ही घटना की खबर मिली, जिला प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।
सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर अर्थमूविंग और अन्य मशीनों को तैनात किया गया। यहां तक कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम भी बुलाई गई।
आखिरकार बुधवार सुबह 7.30 बजे बोरेवेल से बच्चे को निकाल लिया गया। वह जमीन से 40 फुट नीचे फंस गया था।
अधिकारी ने कहा कि बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।