बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर रेत माफिया का हमला, 3 घायल
सासाराम, 15 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार में रोहतास जिले के दरीहट क्षेत्र में बेखौफ रेत माफिया ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए व दो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बाद में पुलिस ने तीन रेत तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। डेहरी के पुलिस उपाधीक्षक अनवर जावेद ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मंगलवार देर रात मकराईन और हुरका में अवैध रेत खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची।
पुलिस को देखते ही रेत माफिया और इस काम में लगे मजदूर उग्र हो गए और पुलिस दल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए और पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया तथा रेत लदे दो ट्रैक्टरों और एक बाइक को भी जब्त किया गया है। अनवर ने कहा कि इस मामले संलिप्त लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।