जनता बीजेपी के 22 सालों के विकास कार्यों की सीडी देखना चाहती है : हार्दिक पटेल
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव को लेकर लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों गुजरात का रण जीतने का दावा कर रहे हैं। दरअसल इस चुनाव में पाटीदार नेताओं की भूमिका को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे हैं।
इस चुनाव में पाटीदार समुदाय की भूमिका भी सबसे ज्यादा अहम बतायी जा रही है। पाटीदार आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल की कथित सीडी कांड के बाद गुजरात की राजनीति में नया मोड आ गया है। हार्दिक पटेल ने कथित सीडी कांड के बाद बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जनता उनकी सीडी नहीं बल्कि बीजेपी के 22 सालों के विकास कार्यों की सीडी देखना चाहती है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, गुजरात की जनता 22 साल के लड़के की नहीं, 22 साल के हुए विकास की सीडी देखना चाहती है। बता दें कि भाजपा गुजरात में काफी अरसे से सत्ता पर काबिज है। हालांकि इस पूरे मामले में हार्दिक पटेल को लेकर भाजपा लगातार दबाव की राजनीति कर रही है। दूसरी ओर कांगे्रस गुजरात का रण जीतने के लिए पाटीदार नेताओं का साथ देने में लगी हुई है।