चेक गणराज्य के टेनिस स्टार स्तेपानेक ने संन्यास की घोषणा की
प्राग, 15 नवंबर (आईएएनएस)| चेक गणराज्य के स्टार टेनिस खिलाड़ी और दो बार डेविस कप का खिताब जीत चुके रादेक स्तेपानेक ने टेनिस जगत से संन्यास की घोषणा कर दी है।
स्तेपानेक ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय खिलाड़ी ने रियो ओलम्पिक खेलों में मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
अपने करियर में स्तेपानेक पांच एटीपी खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ 2012 में आस्ट्रेलिया ओपन और 2013 में अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में युगल खिताब जीता था।
स्तेपानेक ने इस साल जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन में अपने करियर का अंतिम मैच खेला था। हाल ही में उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी।
उन्होंने कहा कि वह जब तक हो सके अपने टेनिस करियर को जारी रखना चाहते थे लेकिन उनके शरीर ने उनका साथ नहीं दिया।