Main Slideउत्तर प्रदेश

अयोध्या ‘राम मंदिर’ : सीएम योगी से मिलेंगे श्रीश्री रविशंकर, विवाद सुलझाने जाएंगे अयोध्या

लखनऊ। अयोध्या में चल रहे राम मंदिर विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में श्रीश्री रविशंकर आज 15 नवंबर को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। उनका कहना है कि वे विवाद को सुलझाने के प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए वे सभी पक्षों के साथ बात-मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेंगे, इसके बाद वे अयोध्या भी जाएंगे।

वैसे केंद्र की भाजपा सरकार ने श्री श्री की कोशिशों से दूरी बना कर रखी हुई है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि केंद्र सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है लेकिन अगर बातचीत से मसला हल होता है तो यह एक सराहनीय कदम होगा जिसका हम सब स्वागत करते हैं।

ज्ञात हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या प्रेम किसी से छुपा नहीं है। सीएम योगी ने अयोध्या में दीपावली पर भव्य आयोजन भी कराया और निकाय चुनाव अभियान की शुरुआत भी यहीं से की है। उन्होंने हाल ही में अयोध्या को नगरपालिका से नगर निगम में भी तब्दील किया है।

अखाड़ा परिषद और शिया वक्फ बोर्ड के बीच विवाद खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है। शिया वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए राजी है। शिया वक्फ बोर्ड ने अयोध्या विवाद सुलझाने वाले ड्राफ्ट का कवर पेज जारी किया है। कवर पेज पर लिखा है, एक रास्ता एकता की ओर। बता दें कि फोटो में एक तरफ मंदिर और दूसरी तरफ मस्जिद है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close