खेल
बैडमिंटन : चीन ओपन के मुख्य ड्रॉ में रंकीरेड्डी-पोनप्पा
फुझोउ (चीन), 14 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने अपनी अच्छे प्रयास के तहत चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को रंकीरेड्डी और पोनप्पा ने क्वालिफाइंग राउंड में डेनमार्क की अश्विनी नोहर और सारा थेगेसेन की जोड़ी को मात दी।
टूर्नामेंट में रंकीरेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी ने एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में डेनमार्क की नोहर-सारा की जोड़ी को 21-16, 19-21, 22-20 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
भारतीय जोड़ी का सामना अब बुधवार को मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियानसेन और क्रिस्टियाना पेडरसन की जोड़ी से होगा।