भारतीय खिलाड़ियों को आधारभूत शैलियों में पारंगत होने की जरूरत : तोकुदा
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| जापान के फ्रीस्टाइल फुटबाल स्टार कोटारो तोकुदा ने भारत के फ्रीस्टाइल फुटबाल खिलाड़ियों की प्रशंसा की। तोकुदा ने कहा कि उन्होंने काफी अच्छा कौशल दिखाया है, लेकिन उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंचने से पहले कई आधारभूत चीजों में पारंगत होना होगा।
वर्तमान में विश्व चैम्पियन तोकुदा ने उभरते खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अधिक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल फुटबाल खिलाड़ियों को देखना चाहिए।
तोकुदा ने आईएएनएस से कहा, निश्चित तौर पर भारत का फ्रीस्टाइल फुटबाल समुदाय विकास कर रहा है। हालांकि, इसमें थोड़ा समय देने और आधारभूत चीजों पर अधिक रूप से काम करने की जरूरत है। भारतीय खिलाड़ियों के कौशल को देखकर मैं काफी हैरान था। उनके पास कुछ वास्तविक कौशल और शैली है। उनकी शैली काफी खास है।
उन्होंने कहा, मैं उबरते फ्रीस्टाइल फुटबाल खिलाड़ियों को यह सलाह देना चाहूंगा कि पहले वे आधारभूत शैलियों में पारंगत हों। उनमें क्षमता है, लेकिन उसे मजबूती देनी की जरूरत है। यह केवल विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर हासिल नहीं होगा, बल्कि इसके लिए शीर्ष तक भी पहुंचना होगा।
तोकुदा ने कहा कि इसके लिए, उबरते फ्रीस्टाइल फुटबाल खिलाड़ियों अधिक अभ्यास करने और अधिक अंतर्राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल खिलाड़ियों को देखने की जरूरत है।
रेड बुल के एथलीट तोकुदा मुख्य रूप से तोकुरा के नाम से लोकप्रिय हैं और वह फ्रीस्टाइल फुटबाल जगत में एक बड़ा नाम हैं। इस खेल में उनकी उपलब्धियों की सूची काफी बड़ी है।