जिंदल स्टेनलेस स्टील का मुनाफा 27 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में घरेलू इस्पात उत्पादक कंपनी जिंदल स्टेनलेस स्टील (जेएसएल) ने 27 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। जेएसएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व 2,608 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 36 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिट्डा साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 256 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसने कुल 20,244.7 करोड़ टन स्टेनलेस स्टील की बिक्री की, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 16,854.8 करोड़ टन थी। कंपनी की बिक्री में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी की कुल बिक्री में निर्यात का योगदान 25 फीसदी है। इस साल 30 सितंबर तक जेएसएल का कुल मूल्य 2,047 करोड़ रुपये था।
जेएसएचएल के उपाध्यक्ष अभ्युदय जिंदल ने कहा, कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है, नकदी प्रवाह की स्थिति में सुधार हुआ है। मांग में वृद्धि के साथ हम क्षमता का 90 फीसदी से अधिक उपयोग करने में सक्षम हुए हैं। अब अगले पांच सालों तक स्थिरता प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हम गुणवत्ता, वितरण और ब्रांड की हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।