अन्तर्राष्ट्रीय
कनाडा की पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होने की ख्वाहिश
मनीला, 14 नवंबर (आईएएनएस)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने मंगलवार को कहा कि उनका देश ‘आसियान’ के साथ भागीदारी बढ़ाने और सदस्य देशों के बाजारों तक पहुंच बढ़ाने के लिए पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद कर रहा है। एफे न्यूज के मुताबिक, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन एक ऐसा मंच है जिसके सदस्य दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) सम्मेलन के ढांचे के तहत हर साल मुलाकात करते हैं।
टड्रो ने पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन और आसियान रक्षा मंत्री मीटिंग प्लस में शामिल होने की की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि समूह में हमारे देश के प्रवेश से एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) में कनाडा की भागीदारी का रास्ता भी खुल जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशांत क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन एक प्रमुख मंच है।