सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार
पटना/नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार को इस साल का राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार दिया गया है। आनंद अपनी अनोखी पढ़ाने की शैली के जरिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कराने के लिए चर्चित हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को आनंद कुमार को इस सम्मान से सम्मानित किया।
केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये तथा प्रशस्तिपत्र दिए जाते हैं। इसके तहत देश भर से चुनिंदा लोगों का चयन कर उनके कार्य की पूरी समीक्षा के बाद यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है।
आनंद कुमार अपने पटना स्थित अपने आवास पर ही 30 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर उन्हें आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं। सुपर 30 से अब तक वंचित तथा निर्धन परिवार के 450 बच्चे शिक्षा ग्रहणकर आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पा चुके हैं।
आनंद की इस मुहिम में उनका पूरा परिवार लगा हुआ है। आनंद की जिदगी पर प्रसिद्घ फिल्मकार विकास बहल एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें अभिनेता रितिक रोशन, आनंद की भूमिका में होंगे। यह फिल्म अगले साल 23 नवंबर को रिलीज होगी।
राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद कुमार ने कहा कि हर पुरस्कार मुझे बच्चों के लिए कुछ और करने का हौसला देता है।
उन्होंने कहा, पुरस्कार मिलने के बाद लोगों की उम्मीदें और बढ़ जाती हैं और मेरा उत्तरदायित्व भी बढ़ जाता है। पुरस्कार मिलने से हौसला भी बढ़ता है।