राष्ट्रीय

छग : 3 आईएएस अधिकारी बने अतिरिक्त मुख्य सचिव

रायपुर, 14 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में मंगलवार की सुबह मुख्य सचिव विवेक ढांढ की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत करने की मंजूरी दी गई। तीनों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नित जनवरी से ही लंबित थी।

आईएएस सी.के. खेतान, आर.पी. मंडल और बीबीआर सुब्रमण्यम अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाए गए हैं।

डीपीसी की बैठक में केंद्र सरकार की ओर से एनएमडीसी के चेयरमैन एन. बैजेंद्र कुमार प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा एसीएस अजय सिंह और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मौजूद थे। बैठक मुख्य सचिव के आवास में बुलाई गई थी।

एसीएस स्तर के तीन अधिकारियों में से दो अधिकारी एनएमडीसी में चेयरमैन बनाए जाने के बाद हैदराबाद चले गए हैं, तो वहीं एन.के. असवाल रिटायर हो चुके हैं। तीसरे एसीएस हैं एम.के. राउत, जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close