मोदी पूर्व एशिया सम्मेलन में शामिल हुए
मनीला, 14 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 12वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल हुए। यह आसियान के सदस्य देशों और अन्य आठ देशों का प्रमुख मंच है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, सामान्य विकासशील उद्देश्यों के लिए साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा हुई।
सम्मेलन से पहले सभी नेताओं ने समूह फोटो खिंचवाए।
दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन(आसियान) के 10 देश -ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम- और ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, रूस, दक्षिण कोरिया व अमेरिका इस वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए।
यह मंच नेताओं को अपने विचार साझा करने और पारंपरिक व गैर पारंपरिक सुरक्षा खतरों, आतंकवाद, समुद्री सहयोग, सुरक्षा और अप्रसार संधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिंताओं पर चर्चा के लिए एक मंच मुहैया कराता है।
मोदी रविवार को फिलीपींस की तीन-दिवसीय यात्रा पर यहां आए पहुंचे हैं। वह 36 वर्षो बाद इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी ने इस देश की यात्रा की थी।
मोदी मंगलवार को बाद में 12वें भारत-आसियान सम्मेलन में शामिल होंगे। इस वर्ष भारत-आसियान वार्ता साझेदारी के 25 वर्ष पूरे हो गए।