राष्ट्रीय

दाऊद की मुंबई की तीन संपत्तियां हुईं नीलाम

मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)| भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर की दक्षिण मुंबई स्थित तीन प्रमुख संपत्तियों को आखिरकार खरीदार मिल ही गया। दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा चलाए जा रहे सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) ने इन संपत्तियों को खरीदा है। एसबीयूटी के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, हां, हमने निविदा दाखिल की थी और तीन संपत्तियों को नीलामी में खरीदा है, जो एसबीयूटी के पुनर्विकास के क्षेत्राधिकार में आती है। हम अब बाकी की औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।

ट्रस्ट द्वारा अधिगृहित की गई संपत्तियों में होटल रौनक अफरोज नाम का रेस्टोरेंट, जो दिल्ली जायका के नाम से भी जाना जाता है, शबनम गेस्ट हाउस और दामारवाला बिल्डिंग में छह फ्लैट शामिल हैं। ये सभी संपत्तियां भीड़भाड़ वाले भिंडी बाजार क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close