हरीश रावत का भाजपा पर निशाना,कहा–नोटबंदी की आड़ में काला धन किया सफेद
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने काले धन को समाप्त करने के लिए नोटबंदी की बात कही थी, लेकिन इसकी आड़ में काले धन को सफेद कर लिया गया।
हरीश रावत ने कहा, बीजेपी इसे लेकर बड़ा खेल करने की तैयारी में है। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 से 50 प्रतिशत कमीशन देकर बड़ी संख्या में नोट बदल लिए गए और यह काम किसी बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के संरक्षण के बिना संभव नहीं था।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जीएसटी को शुरू से ही खराब कर दिया है और अब बार-बार संशोधन कर अटकलें लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अल्मोड़ा में हुई महिला रैली को लोकसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा बताया।
यहां शिखर सभागार में पत्रकारों के सामने रावत ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौर में भारी कमीशन लेकर बड़ी मात्रा में काला धन सफेद किया गया। जीएसटी में गलत प्रावधानों के कारण देश की इकनॉमी गिर रही है। जीएसटी से सभी उद्यमियों में विश्वास की कमी पैदा हो चुकी है।