मप्र में धुंध बढ़ी
भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह धुंध का असर रहा।
राज्य में हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव से ठंड के घटने-बढ़ने का क्रम बना हुआ है। मंगलवार की सुबह धुंध के चलते खिली धूप सुहावनी लगी। वहीं बीच-बीच में चलने वाली हवाओं ने ठंड का अहसास कराया। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं का असर कम होने से तापमान में उछाल दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तरी हवाओं के चलते ठंड का असर बढ़ा, मगर हवाओं के रुख में जैसे ही बदलाव आएगा तापमान में भी उछाल आएगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क ही रहेगा।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 14.4 डिग्री, ग्वालियर का 11.2 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा था।