राष्ट्रीय

राज्यवर्धन ने भारत युवा विकास सूचकांक एवं रपट जारी की

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन राठौर ने सोमवार को यहां भारत युवा विकास सूचकांक एवं रपट 2017 जारी की। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत युवा विकास सूचकांक 2017 तैयार करने का उद्देश्य राज्यों में युवाओं के विकास की स्थिति पर करीबी नजर रखना है। इस सूचकांक के जरिए लचर और बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों की पहचान आसानी से हो सकेगी। राज्यों में युवाओं के विकास को प्रभावित करने वाले पहलुओं को चिन्हित किया जाएगा और नीति निर्माताओं को जिन क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

बयान के अनुसार, तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बदूर में स्थित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्राप्त राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान ने युवा विकास सूचकांक एवं रपट 2017 जारी की है। संस्थान ने 2010 में इस पहल की शुरुआत की थी, जो कि 2017 में भारत युवा विकास सूचकांक के तौर पर सामने आई है।

बयान के अनुसार, सूचकांक को तैयार करते समय राष्ट्रीय युवा नीति 2014 (भारत) के अनुसार युवा की परिभाषा और राष्ट्रमंडल की विश्व युवा विकास रपट (15-29 वर्ष) के साथ-साथ वैश्विक तुलना के लिए राष्ट्रमंडल सूचकांकों का प्रयोग किया गया।

बयान में कहा गया है कि राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के निदेशक ने राठौर के समक्ष प्रस्तुती दी। इस अवसर पर युवा मामले सचिव डॉ. ए. के. दुबे भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close