राष्ट्रीय

छग : कुएं में डूबने से बेटी और पिता की मौत

सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 13 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। पिता ने पानी लाने में देरी करने पर बेटी को दो बातें क्या कह दीं, उसने कुएं में छलांग लगा दी। बेटी को बचाने के लिए बीईओ पिता भी कुएं में कूद गए, दोनों की मौत हो गई।

नयनपुर गांव में हुई इस घटना की जानकारी सोमवार को सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक आर.एस. नायक ने दी।

उन्होंने कहा कि रविवार की रात तकरीबन 11 बजे के आसपास रामानुज नगर ब्लॉक में पदस्थ बीईओ नरनारायण सिंह ने अपनी 19 वर्षीय बेटी प्रीति (बदला हुआ नाम) से पानी मांगा। पानी लाने में देर होने पर उन्होंने बेटी को डांट लगाई और कहा कि ‘तुम ठीक से पढ़ाई तो कर नहीं रही हो, कम से कम दूसरे काम तो ठीक से किया करो!’

बस..इतनी सी बात प्रीति को सहन नहीं हुई, उसने घर के पीछे बाड़ी में बने कुएं में छलांग लगा दी। ‘छपाक’ की आवाज सुनते ही पिता दौड़े और बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े, लेकिन न खुद बचे और न ही बेटी को बचा पाए। दोनों की डूबने से मौत हो गई।

घटना के वक्त घर में और भी बच्चे मौजूद थे। बच्चों की मां शिर्डी घूमने गई हुई हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close