जापान और फ्रांस का जूडो विश्व चैंपियनशिप में दबदबा
रबात, (मोरक्को), 13 नवंबर (आईएएनएस)| जापान और फ्रांस ने यहां के शहर माराकेच में जारी जूडो विश्व चैंपियनशिप के ओपन वेट वर्ग में अपना दबदबा बनाए रखा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को जापान की सारा असिना ने बॉस्निया-हर्जेगोविना की लैरिसा सेरीक को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
दो कांस्य पदक ट्यूनीशिया की नील चेख रोहो और क्यूबा की इडलीज ऑर्टिज ने जीते।
प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को फ्रांस के टेड्डी रिनर ने 10वीं बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बेल्जियम के टोमा निकिफोरोव को रजत पदक प्राप्त हुआ।
क्यूबा के एलेक्स गार्सिया मेंडोजा और जापान के ताकेशी ओजीतानी ने कांस्य पदक हासिल किया।
जूडो विश्व चैंपियनशिप 2017 में 28 देशों और क्षेत्रों से जूडो के 58 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें 40 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल हैं।
पहली बार किसी अफ्रीकी देश में इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।