अन्तर्राष्ट्रीय
कतर व मोरक्को ने सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई
रबात, 13 नवंबर (आईएएनएस)| मोरक्को और कतर ने दोनों देशों के बीच ‘सर्वोत्तम संबंधों’ की सराहना करते हुए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी एमएपी के हवाले से बताया कि मोरक्को के किंग मोहम्मद षष्ठम और कतार के अमीर शेख तामिम बिन हमाद अल थानी की दोहा में हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने रविवार को यह प्रतिबद्धता जताई।
दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद दोनों नेताओं की एक निजी बैठक हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन बैठकों में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
दोनों नेताओं ने जानकारियों को उजागर किए बिना साझा हितों के क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की।
मोरक्को के राजा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे के बाद कतर पहुंचे हैं।