पेदरोसा ने जीता वालेंसिया ग्रैंड प्रिक्स
वालेंसिया (स्पेन), 13 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेन के दानी पेदरोसा ने रविवार को वालेंसिया ग्रैंड प्रिक्स का खिताब अपने नाम किया जबकि उनके साथी मार्क माक्र्वेज अंतिम रेस में तीसरे स्थान पर रहे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेदरोसा ने अपने रेपसोल हौंडा पर 46 मिनट और 8.125 सेकेंड में रेस पूरी की और वह फ्रांस के जोहान जार्को (मौनस्टर यामाहा टेक 3) से 0.337 सेकेंड आगे रहे।
रेस में रोमांच 24वें लैप में आया जब मार्केज ने गिरने से बचने के लिए पैंतरेबाजी की, जिससे डुकाटी के चालकों को आक्रमन करने का मौका मिला।
लेकिन उन्हें आक्रमण करने का मौका मिला तभी स्पेन के जॉर्ज लोरेंजो और उनके इतालवी साथी खिलाड़ी एंड्रिया दोविजियोसो, अलग-अलग घटनाओं में गिर गए।
खिताब सुरक्षित होने के साथ ही माक्र्वेज को तीसरे स्थान से संताष करना पड़ा। उन्होंने 10.861 का समय निकाला।
रेस के आखरी लैप में पेदरोसा और जारको के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन पेदरोसा ने आक्रमण कर जेरेज के बाद इस सत्र की दूसरी जीत दर्ज की।