बिडेन ने अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावना खारिज नहीं की
वाशिंगटन, 13 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन का कहना है कि वह 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोई योजना तो नहीं बना रहे हैं, लेकिन वह इससे इनकार भी नहीं करते हैं। सीएनएन के मुताबिक, बिडेन ने रविवार को ओपरा विन्फ्रे के शो में एक साक्षात्कार के दौरान यह बात कही।
बिडेन की नई किताब ‘प्रॉमिस डैड : अ ईयर ऑफ होप, हार्डशिप एंड पर्पज’ के प्रचार टूर के तहत वह विन्फ्रे के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अगले राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा होने की अटकलों पर बात की।
विन्फ्रे ने साक्षात्कार के दौरान बिडेन से पूछा कि क्या उन्होंने 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में सोचा है?
बिडेन ने कहा, नहीं, अभी नहीं। मेरा कहना है कि अभी नहीं। क्योंकि मैं भाग्य में यकीन रखता हूं।
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह मौजूदा समय में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना नहीं बना रहे हैं।
बिडेन की इस किताब में साल 2015 का जिक्र है, जब उनके बेटे ब्यू (46) का मस्तिष्क कैंसर से निधन हो गया था और उन्होंने अपने परिवार के लिए राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
सीएनएन के मुताबिक, बिडेन ने साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने उस समय सही फैसला किया था, लेकिन इस बात का खेद है कि वह देश के इस सर्वोच्च पद पर आसीन नहीं हो सके।
उन्होंने कहा, मुझे खेद है कि मैं राष्ट्रपति नहीं हूं, लेकिन मुझे अपने फैसले पर खेद नहीं है, क्योंकि यह मेरे परिवार के लिए सही फैसला था।
बिडेन ने कहा कि उन्हें लगता था कि वह राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकित होंगे। उन्हें यह भी लगता था कि हिलेरी क्लिंटन एक बेहतरीन राष्ट्रपति सिद्ध होंगी। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव करीब आता गया, उन्हें लगने लगा कि हिलेरी हार जाएंगी।