राष्ट्रीय
श्रीनगर-मुजफ्फराबाद शांति बस सेवा बहाल
श्रीनगर, 13 नवंबर (आईएएनएस)| श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच शांति बस सेवा ‘कारवां-ए-अमन’ एक सप्ताह तक रद्द रहने के बाद सोमवार को बहाल हो गई। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उड़ी व्यापार एवं यात्रा सुविधा केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि शांति बस सेवा का संचालन बीते सप्ताह नहीं हो सका क्योंकि मुजफ्फराबाद प्रशासन ने बढ़ते दबाव की वजह से इसे रद्द करने को कहा था।
कारवां-ए-अमन बस सेवा 2005 में शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर रह रहे परिवारों के सदस्य को मिलाना था।
दोनों ओर के यात्री उड़ी सेक्टर में एलओसी पर अमन सेतु पर पहुंचते हैं और पैदल ही पुल पार करते हैं। इसके बाद वे श्रीनगर और मुजफ्फराबाद जाने वाली बसों में रवाना होते हैं।