अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान-इराक सीमा पर भूकंप, 90 की मौत

तेहरान/बगदाद, 13 नवंबर (आईएएनएस)| ईरान-इराक सीमा के पास रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस दौरान 90 लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को आए भूकंप का केंद्र ईरना सीमा के पास हालज्बा क्षेत्र में 33.9 किलोमीटर की गहराई में रहा।

बीबीसी के मुताबिक, भूकंप का झटका 33.9 किलोमीटर की गहाई में दर्ज किया गया जबकि भूकंप का यह झटका तुर्की, इजरायल और कुवैत में भी महसूस किाय गया।

भूकंप में ईरान के 20 से अधिक गांव नष्ट हो गए हैं। बिजली और पानी आपूर्ति बाधित है।

ईरान की आपातकाल विभाग की टीमें तुरंत हरकत में आई और हेलीकॉप्टर के जरिए भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा रही हैं।

बीबीसी के मुताबिक, पश्चिमी ईरना में 61 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से भागकर सड़कों पर आ गए।

ईरान के रेड क्रेसेंट संगठन के मोर्टेजा सलीम ने आईआरआईएनएन चैनल को बताया कि यहां के आठ गांवों में भारी क्षति हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close