यूरोप में खेल सकते हैं धीरज, थाताल : डायनामोज कोच
कोलकाता, 12 नवंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज के मुख्य कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल को लगता है कि भारत की अंडर-17 विश्व कप टीम की गोलकीपर जोड़ी धीरज सिंह और कोमल थाताल में यूरोप में खेलने की क्षमता है।
आईएसएल मीडिया-डे के अवसर पर मिग्वेल ने संवाददाताओं से यह बात कही।
मिग्वेल ने कहा, अंडर-17 विश्व कप टीम के पास अच्छे गोलकीपर और खिलाड़ी है। इन दोनों के भविष्य में यूरोप में खेलने की संभावनाएं हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें एक अच्छे कोच की जरूरत है और सही प्रकार के विकास की।
थाताल ने फीफा अंडर-17 विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ भारत के लिए मैच खेला था। इसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा, गोलकीपर धीरज ने इस टूर्नामेंट में ग्रुप-स्तर पर खेले गए तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
नॉर्थईस्ट के कोच जोआओ डेउस ने कहा, मैंने नॉर्थईस्ट से करार से पहले आईएसएल के सारे मैच देखे थे। भारत की राष्ट्रीय टीम के आठ मैच भी देखे थे। ऐसे में मैं राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों और अन्य खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय रख सकता हूं।