सचिन ने आईडीबीअई फेडरल मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया
कोच्चि, 12 नवंबर (आईएएनएस)| क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस स्पाइस कोस्ट मैराथन-2017 के तीसरे संस्करण में जीत हासिल करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया।
रविवार को आयोजित हुई इस मैराथन में सचिन ने विभिन्न वर्गो में आयोजित रेसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फिनिश लाइन पर मौजूद रहकर प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई भी की।
कुल 5,000 प्रतिभागियों ने मैराथन में हिस्सा लिया। इस मैराथन में 101 साल के ईपी परमेश्वर मूथात सबसे उम्रदराज प्रतिभागी थे। सचिन ने परमेश्वर को विशेष रूप से सम्मानित किया।
पुरुष वर्ग में 42.1 किलोमीटर की फुल मैराथन का खिताब रादेश नाम्बोदिरिपाद ने अपने नाम किया। उन्होंने इस मैराथन को तीन घंटे, 15 मिनट और 28 सेकेंड में पूरा किया। मृत्युंजय कुमार को फुल मैराथन में दूसरा स्थान और राघेश महेश्वर (3 घंटे, 25 मिनट और 46 सेकेंड) को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
महिला वर्ग में शैलजा श्रीधर ने तीन घंटे, 58 मिनट और 49 सेकेंड में फुल मैराथन में पहला स्थान हासिल किया।
हॉफ मैराथन (21.1 किलोमीटर) के लिए पुरुष वर्ग में सोजी मैथ्यू (एक घंटे, 16 मिनट और 57 सेकेंड) ने खिताबी जीत हासिल की, वहीं प्रिया गंगधरन ने एक घंटे, 39 मिनट और सात सेकेंड में महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।