लीबिया के प्रधानमंत्री ने बेंगाजी में संघर्षविराम की मांग की
त्रिपोली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| लीबिया के संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रधानमंत्री फायेज सेराज ने पूर्वी शहर बेंगाजी में तत्काल संघर्षविराम की मांग की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फायेज ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, द प्रेंसिडेंशियल काउंसिल ऑफ द गर्वमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड शुक्रवार और शनिवार को बेंगाजी शहर में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों पर हुई गोलीबारी की निंदा करती है जिसके कारण काफी जान-माल को नुकसान हुआ है।
सेराज सरकार के उप गृह मंत्री फराज ईगॉम के मुख्यालय पर शुक्रवार को रॉकेट चालित गोलों से हमला किए जाने के बाद बेंगाजी में सुरक्षा को लेकर तनाव व्याप्त है। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और 9 अन्य घायल हो गए। पिछले सप्ताह ईगॉम के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें एक सुरक्षा गार्ड मारा गया था।
एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए शुक्रवार को ईगॉम ने इस हमले के लिए सेना पर आरोप लगाया। उन्होंने यह भी मांग की सेना के विशेष बलों के कमांडर बोख्मादा को 48 घंटों के भीतर वर्तमान सैन्य कमांडर जनरल खलीफा हफ्तार की जगह जनरल कमांडर की जगह ले लेनी चाहिए।